IPL 2021 Free Online कैसे देखे?

ipl 2020 free online
विज्ञापन

IPL 2020 Free Online हर कोई देखना चाहता है. IPL की एक जबरदस्त खबर लेके हम आज आये है जिसका फायदा उठाके आप आपके मन के सवाल को शांति दे सकते है जो है IPL 2021 Free Online कैसे देखे?

पहले IPL यानी इंडियन प्रिमियर लीग एप्रिल और मे के महीने मे आता है और जैसे कोई इंडिया का त्योहार मनाया जा रहा हो ऐसा माहोल रहता था जिसमे दुनिया भर के नामचीन खिलाडी अलग अलग टीम से खेलते है इंडियन प्रिमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर t20 cricket league है।

कुछ सालो तक हमारे free online IPL देखने का एकमात्र जरिया था Disney+ Hotstar इसने पहले तो फ्री सेवा देके online ग्राहको आपने app पोर्टल से जॉइन करवाया और बाद मे फ्री सेवाये बंद कर दीअब ज्यादा तर लोग कही बहार है या अयसी जगह पर है।

जहा TV नही है तो हम ज्यादा तर Mobile का सहारा लेते है IPL देखने के लीये मगर अभी Disney+ Hotstar ने जो paid सेवा शुरू की उस बात से बोहत से लोग मायूस हो गये और online free IPL देखने के तरीके खोजने लगे. वैसे online काफी सारे apps और streaming services उपलब्द्ध है और इनका इस्तेमाल काफी तेज़ी से बढ़ रहा है.

IPL 2021 Free Online कैसे देखे?

IPL 2020 Free Online कैसे देखे?

आज के इस लेख में हम, Free 2021 Online IPL matches देखने के लिए कुछ apps लेकर आये है, जिसका use करके आप IPL का लुफ्त उठा सकते है. ये apps बिलकुल safe और legal है, तो चलिए शुरू करते है –

Jio TV पर Live Cricket

ये मनोरंजन के लिए सबसे बेहतरीन app है. ये अप्प jio users के लिए ही है. जिओ users, Jio TV app में जाके sports को select करे. ऐसा करने के बाद app आपको Hotstar पे redirect करेगा.

जहां पर आप IPL के matches फ्री में देख सकते है. इस app में आप video की क्वालिटी भी अपने हिसाब से सेट क्र सकते है.

Jio TV ऐप को download करना बहुत आसान है, बस play store पर जाये और jio tv ऍप search करके install कर ले. इस ऐप पर आप movies, tv serials भी देख सकते है.

Airtel TV app पर free match

Airtel TV ऐप का इस्तेमाल airtel यूजर्स द्वारा किया जाता है. अगर आप airtel के यूजर है, तो आपको unlimited रिचार्ज के साथ इस ऐप का free सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आप इस app में sports के साथ news और टीवी channels भी देख सकते है. ये app आपको प्ले स्टोर पर free में मिल जायेगा।

Tata sky का mobile app

यदि आपके घर में tata sky का कनेक्शन, set top box और dish है, तो आप इस ऐप को अपने mobile पर free में use कर सकते है.

बस आपको tata sky app को प्ले स्टोर से download करना है, इनस्टॉल होने पर app में अपने tata sky के registered मोबाइल नंबर से login करना है.

आप अपने tv पर जितने channels देख सकते है उतने ही channels आप इस पर अपने mobile पे देख पाएंगे।

> MX TakaTak क्या है क्या ये TikTok कि copy है?

Free Disney+ Hotstar app

Hotstar ऐप का subscription आप free में लेकर इसमें IPL के मुकाबले देख सकते है.

Hotstar का फ्री susbcription लेने के लिए आपको अपने jio नंबर पर Rs 401 या  Rs 598 या फिर  Rs 777 का रिचार्ज करना है जिस पर आपको Hotstar का VIP subscription एक साल के लिए free में मिलेगा।

बस आपको Disney+ Hotstar app प्ले स्टोर से install करना है और जिस jio नंबर पर आपने ऊपर बताये गए recharge किया उस number से otp के जरिये login करना है.

Jio Recharge plans with free Disney+ Hotstar Subscription

PlanData/DayValidityFree Disney+ Hotstar VIP Validity
Rs 4013GB28 days1 year
Rs 5982GB56 days1 year
Rs 7771.5GB84 days1 year

Final Words

हम अशा करते है की IPL Online Free कैसा देखे इसकी जानकारी आपको मदत करेगी तो इस अच्छि खबर को जल्द से जल्द अपने दोस्तो से और family मेंबर को Facebook, WhatsApp, & twitter पे share जरूर करे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here