Instagram से पैसे कैसे कमाये? आपने ये सवाल काफी बार सुना होगा और आपने देखा भी होगा के बहुत से लोग Instagram से पैसे कमा रहे है.
Instagram एक growing social media platform है और आजकल काफी popular bhi हो चुका है.
आपने देखा होगा के आपके जाननेवाले लगभग सभी लोगों का Instagram account क्योंकि इस platform पे काफी लोग जुड़ रहे है तो जाहिर है इसपे काफी audience है, और जहां audience या traffic होता है वहा online money earning का बहुत बड़ा chance होता है.
इस article में आपको Instagram से online paise kaise kamaye के बारे में tips बताऊंगा. इसमें में आपको 7 कारगर तरीके बताऊंगा जो आजकल बड़े बड़े social media influencer फॉलो करते है और वो अच्छा खासा पैसा कमा रहे है.
तो चलिए देखते है How To Earn On Instagram In Hindi (7 secret tips) – Instagram से पैसे कैसे कमाये?
शुरू करने से पहले में आपको बता दूं, Instagram पर पैसे कमाने के लिए आपको famous होना होगा (Audience build करनी होंगी) याने की आपके अच्छे खासे followers होने चाहिये.
इसके लिए आप ये article पढ़ सकते है – Instagram पर followers कैसे बढ़ायें?
Instagram से पैसे कैसे कमाये?
#1 Affiliate Marketing करें
Affiliate marketing एक system है जो लोगों को किसी brand के प्रोडक्ट्स या services को promote करने और उनके द्वारा clicks या बिक्री से commission प्राप्त करने का मौका देता है.
वैसे तो Affiliate Marketing के कई सारे platform है, सबसे पॉपुलर है Amazon Associates और Flipkart Affiliate Program जो काफी अच्छा commission देते है अलग-अलग product categories पर.
#2 अपने Products Sell करें

आपने देखा होगा बहुत सारे brands ने Instagram पर अपने accounts बनाये है और काफी popular भी हो रहे है.
क्या आपने कभी सोचा है, वे ऐसा क्यों करते है?
इसका सीधा जवाब है Instgram की बढ़ती popularity और ये सबसे बड़ा engauaging social media platoform है.
तो आपको भी इस opportunity का फायदा उठाना चाहिए, इससे आप अपने brand या product को next लेवल पर ले जा सकते है.
आप भी अपना खुद का product बनाके या आपका कोई पहले से product या service हो तो उसे Instagram पर बेच सकते है.
#3 दूसरे Instagram Accounts को promote करें
Well, Instagram पर हर कोई Famous होना चाहता है, और नए Instagram accounts जिन्हे ज्यादा followers नहीं होते वो अपने account को दूसरे famous Instagram accounts के जरिए promote करते है.
तो आप क्या कर सकते है, आप दूसरे Instagram accounts को promote करके उनसे पैसे ले सकते हैं.
हालांकि यह कोई recurring Earning model तो नहीं है, पर आप एक Promotion का $10 से $20 तक चार्ज कर सकते हैं और ज्यादा कर सकते वो depend करता है की आप कितने दिन या time तक promotion चलाते है.
पर, इसमें भी शर्त वही है कि, आपके पास एक Famous Instagram account होना चाहिए.
Pro tip: आप दूसरे account को promote करने के लिए अपने subscription plans बना सकते है.
#4 Sponsored post करें

आप अपने Instagram Account में एक Sponsered पोस्ट बना सकते हैं. जिसमें आप अपनी picture के साथ एक brand को promote करेंगे.
आप brand promotion से कम से कम $15 से $20 तक आरामसे कमा सकते है, आपका earning आपके Instagram account के popularity पर depend है.
Instagram Influencer को sponsors को find करने के लिए iFluenez सबसे बढ़िया platform है. आप यहां पर Account create करके, sponsors से जुढ़ सकते हैं.
#5 अपने Instagram Account को Sell करें
अगर आप चाहे तो अपने Instagram account को बेच भी सकते हैं। यदि आपका account काफी popular है तो इसे बेच कर बाकि social media accounts के मुकाबले अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
आपको ज्यादा से ज्यादा follower और engaging account को ही sell करना है क्योंकि इनकी market में बहुत ज्यादा value होती है.
आप अपना Instagram account, Fameswap.com पर sell कर सकते हैं.
#6 अपने Professional Photos को Sell करें

यदि आप Instagram पर अच्छे professional photos upload करते हैं. तो, आप photos को stock images में upload करके पैसे कमा सकते हैं.
Basically, आप $1 से लेकर $2 तक per download earning कर सकते है. यह उस image stocks के ऊपर depend है जिस पर आप images को upload कर रहे हैं.
मैं आपको suggest करूँगा, आप 10 से 12 images stocks के ऊपर अपनी photo को upload करें ताकि आप अपनी photos को ज्यादा से ज्यादा sell कर पाए।
आप अपनी Instagram photos को twenty20.com के ऊपर sell कर सकते हैं.
Pro tip: आप कुछ photos को free download के लिए रखें ताकि आपको ज्यादा branding मिले और लोग आपके photos को buy करना शुरू कर दे.
#7 Professional Instagram Account Manager बनें
अगर आप को Instagram account को manage करने मे अच्छा खासा experience हैं, तो आप दूसरे brands के Instagram accounts को manage करके भी पैसे कमा सकते हैं.
Conclusion
Instagram 2020 में online पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है, बहुत से लोग इस opportunity का फायदा नहीं उठाते है, बस आपको simply ऊपर बताये गए तरीके अपनाने है और आप अपनी Online earning शुरू कर सकते है.
अगर आपको Instagram से पैसे कमाने के tips पसंद आये हो तो इस post को जरूर share करें और यदि आपको कोई doubts हो तो comments में पूछें.
[…] Also Read: Instagram से पैसे कैसे कमाये? […]