दोस्तों अगर आप भी Instagram पर famous होना चाहते है तो आपने ये इंटरनेट पर जरूर search किया होंगा के, Instagram पर followers कैसे बढ़ायें? आपने काफी hacks भी try किये होंगे जिससे Instagram पर autmotic followers बढ़ जाते है.
कुछ paid और free tools भी available है जो Instagram पर followers boost करते है लेकिन कुछ समय बाद Instagram ऐसे auto boosted followers हटा देता है और आपके जितने geniune followers है वही रह जाते है.
तो आप ये सोच रहे होंगे, Instagram पर followers बढ़ाने का best तरीका क्या है? तो इस article में आपको बताऊंगा के आप कैसे सही तरीके से Instagram followers बढ़ा सकते है.
दोस्तों मैं इस विषय पर काफी research कर के कुछ tips आपके लिए लेकर आया हूँ जिससे आप आसानी से अच्छे खासे genuine और permanent followers आपके Instagram account पर ला सकते है, तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते है –
Instagram पर followers कैसे बढ़ायें?
#1 Profile Bio बनाए
अपना Instagram account setup करते समय इन points का ध्यान रखें
- Explain करें कि आप कौन हैं और क्या करते हैं
- Specific keywords को use करके अपने niche को target करें
- अपनी personality को share करें
- अपने followers के touch में रहे
आप अपनी profile की Bio ध्यान से लिखे, और सही information ही fill करे. आप नीचे दिए गयी, bio की तरह अपनी Instagram bio लिख सकते है,
In hindi is a blog about #blogging #onlinemoneymaking #technology in HIndi language
#2 Regularly Post करें
सोचिये?
Instagram account को grow करने का क्या तरीका हो सकता है?
आपको daily अपने Instagram account पे कुछ न कुछ post करना है जिससे आप अपनी audience को engage कर पाएंगे.
में recommend करूँगा के आप निचे दिए गए sequence में post करे –
- Daily 2 photos डालें
- Daily 3 स्टोरीज डालें
- और daily एखाद video post करेंगे तो और भी बेहतर होंगा
#3 अच्छे Photos लें

में recommend करूंगा के आप high quality images ही पोस्ट करें. एक अच्छी photo खींचे और उसे edit करें, photo editing भी बहुत बड़ा role play करता है.
आप photos को edit करने के लिए SnapSeed & LightRoom जैसे android apps का use कर सकते है.
#4 Relevant Hashtags का Use करे

वैसे Instagram में एक बहुत बढ़िया चीज़ है, जो मुझे personally पसंद है, वो है Hashtags(#).
अपने post की reach बढ़ाने के लिए आप Hashtags जरूर use करें। पर ध्यान रखिये के आप अपने post में relevant hashtags उसे करिये यानि की आपके post से related hashtags का ही इस्तेमाल करे.
Instagram पर आप maximum 30 hashtags use कर सकते है, तो इस मौके का फायदा उठाते हुए, अपनी post पर 30 hashtags use करना है.
आप popular Hashtag ढूंढने के लिए, HashMe application का use कर सकते हैं
#5 अपने Followers से Engagement Build करे

Instgram पर चाहे आपके करोडो followers हो but आप ऊनसे engagement build नही कर रहे हो तो उसकी value zero है.
तो आपको Instagram पर followers बनानेके साथ साथ उनके साथ engagement भी build करनी है.
- आपको Photos Post करने के साथ-साथ अपनी audience से engage होने के लिए, दो-तीन दिनों में एक live Session जरूर करना चाहिए
- आप Instagram पर एक कमेंट का रिप्लाई करें
- Instagram पर ज्यादा से ज्यादा stories डालने की कोशिश करे
Conclusion
आप उपर बताये गये तरिको को follow करके आसानी से अपने Instagram followers बढा सकते हो. मे उम्मीद करता हूं के आपको Instagram पर followers कैसे बढ़ायें? की tips समझ आ गयी होंगी. यदी आपको doubts हो, या कोई सलाह या सूझाव हो तो comments मे जरूर बताए. और आगर आपको ये article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो से सोशल मीडिया पे जरूर share करे.
[…] इसके लिए आप ये article पढ़ सकते है – Instagram पर followers कैसे बढ़ायें? […]