IIFSC MICR Swift Code क्या है? इसका का Full Form क्या है?
आज हम in hindi पे IFSC MICR Swift Code क्या है? इसका का Full Form क्या है?
आपने कही ना कही किसी वजह से ये नाम सुने हि होंगे,
मगर क्या आपको पता है IFSC code का full form क्या है? इसके बारे मे कभी आपने सोचा है.
वैसे हि MICR का full form और SWIFT code का full form इसका तो विचार भी बोहत से लोगो ने किया हि नही होगा ज्यादा तर लोग यह सोचते है.
यार हमे इससे क्या अपना काम हो रहा है ना तो जाने दो.
मगर आज कल बहोत सारे Exam होते रहते है किसी ना किसी Job के लिये तो उसमे ऐसे प्रश्न आ सकते है.
तो पेहले से हि तय्यार रहे तो इसमे हर्ज क्या है अगर आप Exam भी नही देते और ऐसा Knowledge रखते है.
जो किसी भी Related शोर्ट form का full form आसानी से बता सकते है तो ये आप के लिये हि अच्छा है.
तो चलिये ऐसे हि कुछ रोचक जानकारी आपके लाये है देख ते है.
IFSC code क्या है?
IFSC कोड का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली अनुप्रयोगों जैसे रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS), NEFT और Centralized Funds Management System(CFMS) द्वारा किया जाता है.
यह कोड एक बैंक खाते से अलग है बैंक में पैसो के लेन देन के लिए जरुरी होता है.
प्रत्येक बैंक शाखा का एक विशिष्ट कोड होता है और कोई भी दो शाखाएं (यहां तक कि एक ही बैंक की) कभी भी एक code सैम नहीं रखती है.
IFSC कोड में, IFSC के पहले 4 अंक बैंक का प्रतिनिधित्व करते हैं और अंतिम 6 वर्ण शाखा का प्रतिनिधित्व करते हैं.
5 वां वर्ण शून्य है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 11 अंकों के IFSC कोड के लिए, पहले चार अक्षर ‘SBIN’ होंगे, और अंतिम 6 अंक एक विशिष्ट शाखा कोड का प्रतिनिधित्व करेंगे.
IFSC का full form है Indian Financial System
MICR code क्या है?
इसका का full form है Magnetic Ink Character Recognition technology.
इसका का उपयोग कर चेक पर छपा हुआ कोड देखा जाता है. यह चेक की पहचान में मदत करता है. MICR Code एक 9-अंकीय कोड होता है जो इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सिस्टम (ECS) में भाग लेने वाले बैंक और शाखा की विशिष्ट पहचान करता है.
इसमें 3 भाग शामिल हैं
सबसे पहले तीन अंक शहर (सिटी कोड) का प्रतिनिधित्व करते हैं. डाक पते के लिए उपयोग किए जाने वाले पिन कोड के साथ प्रिंटेड होते हैं. अगले 3 अंक बैंक का प्रतिनिधित्व करते हैं.
(बैंक कोड) अंतिम 3 अंक शाखा का प्रतिनिधित्व करते हैं (शाखा कोड)
MICR कोड एक चेक लीफ के नीचे, चेक नंबर के बगल में स्थित होता है. आप इसे बैंक पासबुक के पहले पन्ने पर भी प्रिंट करवा सकते हैं.
SWIFT code की जानकारी
SWIFT code का full form है Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication Code.
आंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के बीच मनी ट्रांसफर को आगे बढ़ाने के लिए एक विशिष्ट बैंक को निर्दिष्ट एक विशिष्ट पहचान code. इसके अलावा.
कोड का उपयोग तब भी किया जाता है जब बैंकों के बीच संदेशों का आदान-प्रदान होता है.
स्विफ्ट कोड को वित्तीय के साथ गैर-वित्तीय संस्थान को भी आवंटित किया जाता है. कोड 8 या 11 अल्फ़ान्यूमेरिक का होता है.
इन दोनों कोडों के बीच मूल अंतर यह है कि SWIFT code का उपयोग तब किया जाता है जब बैंकों के बीच धन का हस्तांतरण आंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है.
जबकि IFSC code का उपयोग तब किया जाता है जब एक राष्ट्रव्यापी आंतरबैंक फंड ट्रांसफर होता है.
हम आशा करते है आपको जानकारी पसंद आई होगी और आपके Knowledge मे एक और जानकारी जुडी होगी, हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी शेअर करे
और हमे Comment मे आपके विचार बताये हम आपके विचार जानने के लिये उत्सुक है.
आपका Support हि हमे प्रेरणा देता है.
.
[…] ये भी पढ़ें: IFSC CODE MICR CODE SWIFT CODE क्या है? FULL FORM क्या है? […]
[…] IFSC Code MICR Code Swift Code क्या है? Full Form क्या है? […]