Google Play Store पर किताबें बेच के घर बैठे पैसे कमाए
Google Play Store पर आपने Apps और Games देखे होंगे और download भी किये होंगे, पर क्या आप को पता है, आप Google Play Store पे किताबे भी download करके पढ़ सकते है?
जी हाँ दोस्तों आप Play Store से किताबे भी पढ़ सकते है. आप में से काफी लोगो को ये पता ही होगा.
Google Play Store पे दुनिया भर के कई लेखक अपनी किताबें publish करके उससे अच्छा खासा पैसा कमा रहे.
यदि आपको भी लिखने का शौक है तो आप भी अपनी किताब लिखके Play Store से पैसे कमा सकते है.
पहले तो किताबों को publish करना काफी मुश्किल होता था लेकिन अब शुक्र है Internet का, आजकल किताबें publish करके उन्हें बेचना काफी आसान हो गया है.
बस कुछ clicks करके आप आसानी से अपनी किताब दुनिया के हर कोनेमे बेच सकते है.
आज के इस पोस्ट में आपको detailed guide share करूंगा, जिसमे मै आपको बताऊंगा कि आप कैसे Google Book Store के जरिए अपनी किताब Google Play Store पर बेच सकते है.
ये Google का एक important feature है जिसमे आप अपनी किताब publish करके घर बैठे online पैसे कमा सकते है. Google Book Partner Center आपको तरह-तरह के features प्रदान करता है, जैसे की-
- अपने book की पूरी analysis और sales रिपोर्ट देखना
- अलग अलग देशों के लिए अलग अलग price सेट करना
- अपनी book का marketing management कर सकते है
- अपनी book का PDF version फ्री में देना (Marketing के लिए बढ़िया है)
तो चलिए दोस्तों हम अपनी Guide की ओर बढ़ते है.
Google Play Store पर अपनी किताब कैसे बेचे Step by step गाइड
1. सबसे पहले आपको देखना होंगा कि आपकी Country Google Play Store पर किताबे बेचने के लिए eligible है या नहीं.
वो आप यहाँ देख सकते है. वैसे, India इसके लिए eligible है.
2. फिर आपको यहाँ अपना Google Books Partner अकाउंट बनाना है.
इस URL को अपने computer के browser में खोलें play.google.com/books/publish.
3. “Get Started” पर क्लिक करे और अपने Gmail account के email और password से Login करे.

4. फिर आपको “Publisher type” चुनना है.
- Publisher – यदि आप खुद किताब पब्लिश या प्रकाशित करते है या आपकी कंपनी है
- Self published author – यदि आप Google के जरिये पब्लिश करना चाहते है
- Distributor or service provider – यदि आप किताबे wholesale में खरीदते बेचते है
आपको “Self published author” चुनना है, क्यूंकि आप खुद किताब लिखके Google Play Store पर बेचना चाहते है.

5. उसके बाद आपको निचे दी गयी सारी details भरनी है.
आपका पूरा नाम Publisher name, Country, Website (अगर है तो, नहीं तो blank छोड़ दे), Mobile number डालना है.

6. यदि आपको Google Books Partner से उनके updates और feedback फॉर्म के email प्राप्त करने है.
तो इन दोनों box में tick करें और “I agree” पर click करे.

7. अब आपका Google Books Partner अकाउंट तैयार हो चूका है. अभी आपके सामने “Partner Center” का interface खुलेगा.
इसमें “Book Catalog” में जाये और अपनी किताब add करने के लिए “Add book” पर क्लिक करे.

8. इसके बाद आपको “Sell Options” में 2 options दिखेंगे जिसमे से आपको “Sell ebook on Google Play” चुनना है.
क्यूंकि हमें सीधे बुक बेचने के लिए डालनी है, दूसरा option book का सिर्फ preview डालने के लिए है.

9. अब आपको “Select book ID” में “Get a Google book ID” option चुनना है.
क्योंकि हमारे पास ISBN नहीं है तो हम पहला option नहीं चुन सकते और फिर “Save & continue” पर click करना है.


10. अब आपको “Book info” में किताब की सारी जानकारी भरनी है और “Save & continue” पर click करना है.

11. इसके बाद “Content” में आपके किताब की PDF file या Ebook upload करनी है और “Upload file” पे click कर देना है.
फिर “Browse” पे click करके आपके computer पे जहा वो file रखी है.
वहा से उसपे click करे फिर save करके upload कर दे.
File upload करने की जानकारी के लिए help guide चेक कर लें.

12. फिर System उसको review करेंगा और वही पर आपको file का स्टेटस बताएंगा.
तब तक आप आगे की steps पूरी कर सकते है.
13. इसके बाद आपको “Pricing” में किताब की कीमत क्या रखनी है उसकी जानकारी डालनी पड़ेगी, शुरुवात में थोड़ी relevant कीमत ही रखें.
इसमें “additional settings” के अंदर किताब की कीमत में tax है या नहीं वो भी डाल सकते है.
Yes या No पे क्लिक करे. फिर सब होने के बाद “Save & continue” पर click करे.

14. फिर “Review” में एक बार अब तक add की गयी सारी जानकारी verify करले.
निचे scroll करके “Publish” पर click कर दे.
बस हो गया, अब आपके किताब की submit की गयी सारी जानकारी Google चेक करेंगा और publish कर देंगा.

15. अब आप ऊपर दिए “X” पर click करेंगे तो वापस अपने Partner Center में आ जायेंगे.
यहाँ आप “Book Catalog” में जा कर अपनी किताब वाले box पे click कर उसका status कभी भी जान सकते है.

कुछ अन्य चीज़े
इससे पहले कि आपकी किताब live हो और खरीद या download के लिए उपलब्ध हो जाए, इस काम में कुछ दिन लगेंगे.
इस दौरान आप Google Books Partner Center को browse कर सकते है और कुछ दुसरी चीज़े देख सकते है, जैसे की –
- Promotions: इसमें आप sale चला सकते है या का promotion कर सकते है, इसे एक marketing टूल की तरह सोचिये.
- Payment Center: यहाँ आपको आपकी Payment details डालनी होंगी. जिससे आपको आपकी online earning सीधे अपने bank खाते में जमा होंगी. “Add a Payment Profile” पर click करें और जो भी जानकारी पूछी गयी है वो सब properly डालदे. आपको इस बात को सुनके खुश होंगी कि, आप कम से कम $1 अपने खाते में withdraw कर सकते है.

बस इतना ही करना है दोस्तों फिर आप देखंगे की आपकी किताब कुछ ही समय में Google Play Store या Book Store पर live होंगी!
Conclusion
Google ने अपने इस platform को पहले से काफी आसान कर दिया है.
इस platform की बढ़ती हुई popularity को देखते हुए, आपको अपनी किताब list करवाने का मौका गवाना नहीं चाहिए.
कोई में नई या existing किताब का setup करने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है.
अपनी किताब से पैसे कमाने का एक नया option ढूंढ लेंगे.
उम्मीद करता हूँ की आपको ये सारे steps समझ आये होंगे यदि आपको इस बारे में कोई भी help की जरूरत हो तो मुझे जरूर comment या email के जरिये पूछे.
आपको ये जानकरी पसंद आयी या knowledgeable लगी हो तो इसे Facebook, Twitter, Instagram, WhatsApp आदि से अपने दोस्तों को share कीजिए.
[…] Google Book Partner Center पर book पब्लिश करने की step by step गाइड यहाँ देखे. […]