GMP क्या है
आज हम inhindi site मे बात करेंगे सभी कंपनी यो के लीये बेहत ही जरूरी चीज जो सभी कंपनी को फॉलो करणी पडती है मगर भारत मे बोहतसी कंपनी इसे फॉलो नही करती मगर इसे फॉलो करना बेहत ही जरूरी है जिसे कहते है GMP,
अब बोहत से लोगो के मन मे सवाल आये होंगे आखीर क्या है जीएमपी और GMP का full form क्या है? GMP का use कहा किया जाता है? जीएमपी एक प्रणाली है जो उत्पादों की गुणवत्ता उसके तय किये गये मानकों अनुसार लगातार उत्पादित और नियंत्रित कि जा रही हो और किसी भी दवा उत्पादन में शामिल जोखिमों को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
GMP का full form
जैसे के हमने आपको बाताया की gmp के नाम सुनते ही आपके दिमाग मे जो सवाल आया था की जीएमपी का full form क्या है? तो gmp का full form कहे या इसका definition कहे वो है Good Manufacturing Practice (GMP)
क्या है जीएमपी और GMP महत्वपूर्ण क्यों है?
देखीये अगर GMP का पालन सही ढंग से नही कीया जाता तो इससे आपके स्वास्थ के लीये बोहत बडा खतरा साबीत हो सकता है जैसे की खराब गुणवत्ता वाली दवा स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है।
एक खराब गुणवत्ता वाली दवा में हो सकता है प्रोसेस के दोरान गलती से कुछ गलत पदार्थ डाला गया हो जिससे ये दवाई जहरीली हो सकती है।
एक दवा जो तय किए गए किसी भी मानको पर खरी नही उतरती और जो शायद ही आपके अवयवों को ठीक करे मगर नुकसान पोहचाने के चान्स ज्यादा हो तो इससे उपचार की अशा नही रख सकते।
खराब गुणवत्ता वाली दवाएं न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं, बल्कि सरकारों और व्यक्तिगत उपभोक्ताओं दोनों के लिए धन और समय की बर्बादी हैं।
अगर Quality control laboratory है तो GMP की आवश्यकता है?
जी हाँ ये बेहद ही जरूरी है, क्युकी manufacturing process के दौरान अच्छी गुणवत्ता का निर्माण किया जाना चाहिए प्रोसेस मे हर जगह आप परीक्षण नहीं कर सकते इसी लीये GMP बहत जरूरी है।
जीएमपी product में त्रुटियों को रोकता है जो Quality control के माध्यम से समाप्त नहीं कि जा सकती। GMP के बिना यह conform करना impossible है कि प्रत्येक medicine उसी quality की है जिस तरह की दवा laboratory में जांची जाती हैं।
Pharma कंपनी products के मुख्य जोखिम
प्रोडक्टस मे होने वाले contamination जिससे प्रॉडक्ट मे रिएक्शन होके आपके स्वास्थ्य को बोहत अधिक नुकसान हो सकता है या आप मर भी सकते है, या फिर finished प्रोडक्टस पर गलत निर्देश और जानकारी लगाना।
जिससे हो सकता है कि रोगियों को गलत दवा मिले जिसके चलते अप्रभावी उपचार होगा और जो रोगी के शरीर को ज्यादा नुकसान पोहचाये। GMP guideline इसी लीये उत्पादन के सभी पहलुओं ध्यान मे रख कर बनाई गायी है।
जैसे शुरुआती प्रॉडक्ट हो या परिसर, उपकरण से लेकर कर्मचारियों की व्यक्तिगत स्वच्छता उनका प्रशिक्षण तक, सभी प्रक्रिया के लिए विस्तृत लिखित जानकारी दी हैं जो तैयार उत्पाद की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती हैं।
प्रॉडक्ट बनाने का एक सिस्टम होना चाहिए जो प्रॉडक्ट बनाने की प्रक्रिया में प्रत्येक चरण पर सही प्रक्रिया का लगातार पालन हो सके जो आपको GMP guideline मे मिलता है।
कई देशों ने WHO GMP के आधार पर GMP के लिए अपनी आवश्यकताओं की नीतीया बनाई है,
उदाहरण के लिए, यूरोपीय संघ एशियाई देशों का आसियान संघ और फार्मास्युटिकल निरीक्षण सम्मेलन के माध्यम से अन्य लोगों ने अपनी आवश्यकता का एक ढाचा स्थापित किया है।
GMP certification guideline कहा मिलती है
GMP guideline ऑनलाइन उपलब्ध हैं जो आपको डब्ल्यूएचओ के वेबसाइट पे मिलजाते है। यदि आपको GMP certification के लीये apply करना है या आपको अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो आप अपने देश में WHO (world health organization) के प्रतिनिधि या अपने WHO के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
WHO का headquarter Geneva, स्विट्जरलैंड में है जहा से वो पुरे विश्व के उंनकी शाखावो और कंपनीयो पे नजर रखता है।
GMP certification लागू करने के फायदे
जीएमपी certification जरूर लागू करना चाहीये क्युकी GMP के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाने से पैसे की बचत तो नहीं होगी मगर लंबे समय तक इसे implementation करने से जो गलती आगे जा के कंपनी को भारी नुकसान पोहचा सकती उन गलतियाँ को पेहले ही रोका जा सकता है हैं।
GMP को यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है कि गलती न हो। GMP का प्रोसेस आपको अच्छी गुणवत्ता वाली दवाये बनाने मे मजबूती देता है। यह रोगी और समुदाय के स्वास्थ्य में सुधार करेगा।
साथ ही साथ फ़ार्मास्यूटिकल उद्योग और स्वास्थ्य पेशेवरों को लाभान्वित करेगा और खराब गुणवत्ता वाली दवाएं बनाने और वितरित करने से सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य और निर्माता दोनों के लिए आपस मे विश्वसनीयता का नुकसान होता है जो जीएमपी प्रोसेस रोका जा सकता है।
हम इसी कडी मे CGMP की पुरी जानकारी वाला एक आर्टिकल बनाने वाले है जिसमे CGMP क्या है? और C का meaning क्या है CGPM मे?, GMP vs CGMP क्या फर्क है? इन सभी पर जानकारी देंगे, आपका वेबसाइट का notification allow करके रखे।
हमे उम्मीद है जानकारी आपको पसंद आयी होगी अपनी राय और आपकी कोई भी suggestion है तो उसे कमेंट में बताए अपने दोस्तो से और family मेंबर को Facebook, WhatsApp, twitter पे आर्टिकल share जरूर करे आपका सपोर्ट ही हमारी ताकत है धन्यवाद।
[…] > GMP क्या है इसकी पुरी जानकारी […]