Free Blog कैसे बनाए? आपने सुना होगा Internet से पैसे कैसे कमाए, तो आप ने Blog के बारेमे भी जरूर सुना होगा. आपको हर तरह की चीजों पे Internet पर Blog मिल जाएगा. चाहे वो खाने पीने की चीज हो, देखने की हो, दुनिया भर की खबरे हो, आप जिस चीज़ के बारेमे सोच सकते हो उस चीज़ पर Internet पे Blog मौजूद है.
आप Google पर कोई भी प्रश्न का उत्तर खोजते हो, वहा आपको तरह तरह के उत्तर मिलते है, जो अलग अलग Websites पे होते है उनमे से ज्यादातर Blog ही होते है. तो ये सारे Blog Websites आती कहासे है? क्या इन्हे Google खुद लिखता है? जी नहीं दोस्तों इन्हे आप और हम जैसे लोग ही लिखते है, Google सिर्फ इनकी जानकारी अपने Database में रखता है ताकि जब भी कोई किसी प्रश्न को खोजे तो Google उससे मिलते जुलते उत्तर अपने Search Results में दिखा सके.
अनुक्रमणिका
Blog क्या है?
एक Blog (“Web blog” का एक छोटा संस्करण) एक Online Journal या सूचनात्मक Website है, जो Reverse कालानुक्रमिक क्रम में सूचना प्रदर्शित करती है, जिसमें सबसे ऊपर दिखाई देने वाली नवीनतम Post होती हैं. यह एक ऐसा Platform है जहां एक लेखक(Blogger) या लेखकों का एक समूह एक व्यक्तिगत विषय पर अपने विचार साझा करता है.

व्यक्तिगत उपयोग के लिए Blog शुरू करने के कई कारण हैं और Business Blogging के लिए कुछ ही मजबूत कारण हैं. Business, Projects या किसी अन्य चीज़ के लिए Blogging जो आपके लिए Online Earning का source हो सकता है, इसका एक बहुत ही सीधा उद्देश्य है – अपनी Website/Blog को Google Search में उच्चतर रैंक करना मतलब आपके Blog की लोकप्रियता बढ़ाना
एक Business में, आप अपने उत्पादों और सेवाओं को खरीदने के लिए Customers पर निर्भर रहते हैं. एक नए Business के रूप में, आप संभावित उपभोक्ताओं को पाने और उनका ध्यान खींचने में आपकी मदद करने के लिए Blogging पर भरोसा कर सकते हैं. Blogging के बिना, आपकी वेबसाइट अदृश्य रहेगी, जबकि Blog चलाना आपको searchable बनाता है.
तो, Blog का मुख्य उद्देश्य आपको दर्शकों से जोड़ना है. एक और अपने यातायात को बढ़ावा देने और अपनी वेबसाइट के लिए सही Traffic भेजने के लिए है.
आपके Blog Post जितने बेहतर होते हैं, उतने ही आपके वेबसाइट पर आपके लक्षित दर्शकों द्वारा खोजे और जानने की संभावना अधिक होती है. इसका मतलब है कि एक Blog एक प्रभावी Advertisements का जरिया भी बन सकता है. एक Blog आपको आपका एक Brand बनाने का भी मौका देता है.
जब आप जानकारी पूर्ण और आकर्षक Post बनाने के लिए अपने ज्ञान का उपयोग करते हैं, तो यह आपके दर्शकों के साथ विश्वास पैदा करता है. अच्छी Blogging आपके Business को अधिक विश्वसनीय बनाती है, जो विशेष रूप से महत्वपूर्ण है यदि आपका Brand अभी भी नया है. तो basically blog क्या होता है ये आप समझ ही गए होंगे.
Free Blog कैसे बनाये Step by step
Free blog बनानेके लिए 2 प्लेटफार्म है जो एकदम सरल और easy है. Google का Blogger और WordPress. Blogger का platform पूरी तरह से free है हालांकि WordPress में आपको Free के साथ साथ paid option भी मिलेगा लेकिन यदि आप blogging में नए है और start करना चाहते है तो आप free option ही ले. Free option में आपको वो सारे features मिलेंगे जो एक शानदार blog की शुरुवात करने के लिए चाहिए. सबसे पहले आपको आपका “Niche” यानि के विषय चुनना है जिसपे आप Blog लिखना चाहते है. ऐसा विषय चुने जिसमे आपको लिखने में मजा आये और जो आपको boring न लगे ताकि आप blogging में consistent रहे. तो चलिए शुरू करते है.
Blogger में blog कैसे बनाए
जैसे कि मैंने बताया Blogger (BlogSpot) Google का product है और बिलकुल free है. इसमें आपको account बनानेकी कोई जरूरत नहीं यदि आपके पास पहले से ही Gmail account है.
1. सबसे पहले अपने computer या मोबाइल पे किसी भी browser में www.blogger.com या www.blogspot.com खोले. आपको कुछ इस तरह का interface दिखेंगा. “CREATE YOUR BLOG” पे click करे और अपने Gmail account के email id और password से sign in या login करे.

2. Login करनेके बाद आपको “Create a new blog” का option दिखेंगा उसमे आपको आपके blog का “Title” लिखना है और फिर “Next” पे click करना है.

3. अगले screen पे आपको आपके blog का address डालना है जिसे domain भी केहते है जो unique होना चाहिए। अगर आपका address unique है तो ये आपको बताएंगा “This blog address is unique” उसके बाद Next पे click करे.

4. अगले screen पे आपको “Display name” डालना है जो आपका profile name होंगा। फिर “Finish” पे click करना है.

5. अब आपका Blog रेडी हो चूका है, address field में जो आपने नाम दिया है वो आपके blog का address है, जैसेकि inhindiblogg.blogspot.com. Free blog हमेशा subdomain के साथ आता है और वो है .blogspot.com. आपके Blogger अकाउंट में जब आप Login करेंगे, आपको कुछ इस तरह का interface मिलेगा. इसमें आप “+” पे click करके अपने blog का पेहला article लिखना शुरू कर सकते है. देखा blog बनाना कितना आसान है!

WordPress पर free blog कैसे बनाए
WordPress में ब्लॉग बनाना Blogger जितना ही easy है. तो चलिए देखते है.
1. अपने computer पे browser में www.wordpress.com खोले.
2. वह पर आपको “Start your website” का option दिखेंगा उसपे click करें.

3. उसके बाद आपको आपका email address डालना है फिर एक username डालना है और एक नया password डालके “Create your account” पे click कर देना है.

4. अगली screen पे आपको domain लिखने को कहा जाएगा जो आपके blog का address है जैसेकि हमने Blogger पे किया था आपको अपना domain unique डालना है.

5. फिर निचे scroll करें, आपको “Free” option दिखेंगा उसे ही चुने और “Select” पे click करे.

6. अगली screen पर आपको Plan चुनने को पूछा जाएगा, यहाँ पर आपको “Start with free site” पे click करना है.

7. अब आपका WordPress blog रेडी है. आप आपके blog का title बदल सकते है और भी आपको काफी सारे options मिलेंगे जिसमे आप तरह तरह के customization कर सकते है. Blog में नया article लिखने के लिए ऊपर दिए गए “Write” option पर click करे.

अब आपको एक बार अपने email account में जाके WordPress का email verify करना है. आपका Blog/Website .wordpress extension या subdomain के साथ आता है जैसेकि inhindiblog.wordpress.com. आप WordPress.com पर जाके आपके account में कभी भी login कर सकते है.
उम्मीद है की आपको Blog कैसे बनाए ये समझमे आ गया होंगा बस आपको कुछ सरल steps को follow करना ये काफी आसान है. अगर आपको इसमें किसी भी तरह की सहायता चाहिए तो मुझसे पूछे। आप Comment या email के जरिए पूछ सकते है, में आपको में पूरी मदद करूँगा. अगर आपको ये article पसंद आया है तो अपने दोस्तों और जानने वालों जो Blogging करना चाहते है उन्हें जरूर share करे.
Great
Thanks
[…] चुनना शामिल है. साथ ही साथ आप Google के Blogger का इस्तेमाल कर सकते है, जो एक बिल्कुल […]
[…] चार्ज नहीं लगता। Simple! आप वर्डप्रेस पे free में ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते […]
[…] plagiarized content कभी original नही होता है. यदी आप blogging करते हो तो Google ऐसे content को कभी accept नही करता […]
[…] > Free Blog कैसे बनाए – How to start a free blog? […]