आज के इस दौर हर कोई यही बोल रहा है की मुझे पैसे कमाने है, जाहिर सी बात है, पैसे भी एक रोजमर्रा की बहुत जरूरी चीज़ है, तो दोस्तों इस लेख में आपको बताऊंगा की आप दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग websites, फ्लिपकार्ट और अमेजन से पैसे कैसे कमाए ?
अब आप ये सोच रहे होंगे की इसमें कितने पैसे लगेंगे और हम इसमें से कितने कमा सकते है? तो में आपको बतादु की ये बिलकुल फ्री है और आप इसमें हजारों से लेकर लाखों रूपए तक कमा सकते है. बस आपको पूरी लगन के साथ इसपर काम करना होगा। तो चलिए जानते किन तरीकों से आप Flipkart और Amazon से पैसे कमा सकते है.
Affiliate Marketing क्या है?
Affiliate marketing एक Marketing Technique है, जिस की मदद से Seller अपने Product को किसी ओर व्यक्ति के ज़रिए buyer को बेचता है। Product को Sell करने पर उस व्यक्ति को Product के Price मे से कुछ Percent (%) commission मिलती है।
चलिए इसे एक उदाहरण की मदद से समजते है।
मान लीजये, मेरे पास एक कैमरा की Website है। अभी मेरे visitor’s को एक अच्छा कैमरा नहीं मिल रहा है। अब किसी camera company को इस बात का पता चल गया। अब वो camera company आती है, जिसका कोई camera sell नही हो रहा है।
अब वो camera company मुझे कहती है कि, मेरा कैमरा promote करदो। मैं आपको per sale का commission दूंगा। अब मैंने कैमरे की Quality check की, अब Quality भी अच्छी है, price भी Value for money है। यह सारे Thumb Rules को pass out कर गया है।
तो अब मेने उनका Product Promote कर दिया है और उन्हें sales आनी शरू हो गयी, अभी Company काफ़ी खुश है। अब, इस कैमरे से मेरे users भी खुश है।
इस पूरी case study में Seller को भी फायदा हो गया क्योंकि, उसका माल बिक गया है और मेरे users भी खुश है। साथ ही में, मैं भी बहुत खुश हूँ, क्योकि मुझे commission मिल गई है। तो यही है affiliate Marketing का पूरा concept.
Amazon-Flipkart e-commerce market के बहुत-बड़े giants है। जिनसे competition करना हर किसी के बस की बात नहीं है। अगर इनसे competition नहीं करना हमारे बस की बात नहीं है, पर हम इनके साथ काम करके भी पैसे कमा सकते है। इनसे पैसे कमाने के तरीके मैंने step by step निचे बताये है।
Affiliate product चुननेका Thumb Rule
User Satisfaction (सबसे महत्वपूर्ण)
- एक profit बनाने वाले product से ज्यादा फोकस Problem Solving Product के ऊपर होना चाहिए
- Affiliate Product आपकी Niche या केटेगरी(ब्लॉग या वेबसाइट के)के हिसाब से होना चाहिए
- आपको एक Trusted Company का Product Choose करना है
पैसे कमाने के लिया
- Recurring income वाला product ढूंढने की कोशिश करे (आपके profit के लिए)
- Digital Product को ज्यादा importance दे क्योंकि इसमें ज्यादा कमीशन मिलता है
Also Read: Instagram से पैसे कैसे कमाये?
फ्लिपकार्ट और अमेजन से पैसे कैसे कमाए
Flipkart affiliate program और Amazon affiliate program
Affiliate marketing एक online money making का सबसे बेहतरीन तरीका है. बहुत से affiliate marketers अपनी जर्नी Amazon, Flipkart affiliate से ही start करते है. और मैने भी अपनी पहली affiliate sale भी Amazon से ही की थी.
तो चलिए देखते है की Amazon Affiliate account setup करते है –
- सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक को visit करके Amazon Affiliate Program के Homepage को Visit करे।
- अब आपको Sign up के Button के ऊपर click करना है। फिर आपको वहाँ पर अपनी details fill करके आपको अपना account approval के लिए Submit करना है।
- अगर आपका account approve हो जाता है तो, आपको एक Email आएगा।
- अभी आपके पास amazon affiliate का approved account है, अभी आपको इससे online earning शुरू कर सकते है.
आप अपने affiliate products कैसे promote कर सकते है ?
यह पहली बार में चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन एक strategy पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपने affiliate products के लिए इनमें से कम से कम तीन से चार strategies को जोड़ना महत्वपूर्ण है।
ये इस तरह से काम करता है: ज्यादा ट्रैफ़िक = ज्यादा कन्वर्शन का चांस = ज्यादा affiliate sales
- Affiliate niche वेबसाइट बनाये
वेबसाइट या ब्लॉग के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। क्या आपने कभी एक ऐसी website देखी है, जिसमे बहुत सारे Products को list किया जाता है। जिसमे जब आप अपनी किसी चीज़ को buy करने लगते है, तो आप किसी Popular Site पर redirect हो जाते है? ऐसी ही sites को हम affiliate sites कहते है।
वेबसाइट Products को promote करने का एक सबसे ज़्यदा अच्छा और profitable तरीका है। क्योंकि इस website में सिर्फ targeted audience आती है। जिससे conversion होने के chances बहुत ज़्यादा बढ़ जाते है।
Affiliate niche website कैसे बनाये?
मुझे उम्मीद है आपको Amazon Affiliate की मदद से earning करने का concept clear हो गया होगा। अगर आप जानना चाहते है कि एक affiliate website को कैसे build करते है तो आप comment करे ताकि मुझे पता चले कि कितने लोग interested है तो में उस पर एक अलग step by step गाइड बनाऊंगा।
- Youtube channel बनाये
आप अपना YouTube channel बनाके, अपने videos में affiliate products को promote कर सकते है, और products के affiliate links अपने video के description में छोड़ सकते है.
- Become a seller
किसी भी दुकानदार के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाना। पर इसमें approval and अच्छी rating पाना थोड़ा स्ट्रग्ग्लिंग है। यह एक ऐसा काम है, जिसमे अगर कोई सेटल हो गया, तो उसकी ज़िन्दगी बन जाएगी।
क्योकि इस Program में आप अपने products को Amazon या Flipkart पर list कर सकते है। इस Program की मदद से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है। पर मुझे इस बारे में ज्यादा information नहीं है, तो आप इसके बारे में यहा पर पढ़ सकते है।
How to Sell on Amazon for Beginners – The Ultimate Guide
Conclusion
मुझे उम्मीद है की इस लेख में बताये गए Amazon affiliate के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के तरीके आपको समझ आये होंगे। अगर आपको कोई भी doubts है तो comment में जरूर पूंछे। और इस लेख को जरूर शेयर करें ताकि सबको यह जानकारी मिलें और उन्हें भी online earning करने का कोई idea मिलें।
[…] एक पोस्ट लिखी है उदाहर के तोर पर. फ्लिपकार्ट और अमेजन से पैसे कैसे कमाए. लेकिन आपने इस पोस्ट की बैकलिंक किसी […]
very good information
Thank you
Dead written content material , thanks for selective information . Korey Higgason
Thanks