दुनिया मे सबसे पहले बॉडी बिल्डर “Eugen sandow” थे
आज के समय मे जितनी भी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होती है जैसे के Mr Olympia या Worlds strongest man इनका सबका श्रेय जाता है 2 अप्रैल 1867 को कोनिग्सबर्ग में जन्मे, फ्रेडरिक विल्हेम म्यूलर उर्फ सैंडो (Eugen Sandow) को जो दुनिया मे सबसे पहले प्रशिक्षित बॉडी बिल्डर थे।
Eugen Sandow जब बचपन मे इटली गये थे तबम उनकी उम्र दस वर्ष की थी तभी से उन्हे शरीर सौष्ठव के लिए इच्छुक जागृत हुयी। सर्कस में काम करने के बाद,Eeugen Sandow ने 1880 के दशक के अंत में उस समय के मजबूत इनसान लुडविग डर्लाकर से प्रशिक्षण लिया और थोडा अध्ययन खुद से भी किया।
डर्लाकर के कहने से उन्होने उन्होंने स्ट्रॉन्गमैन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू कर दिया और उस समय के दिग्गज फ्रैंक बिएनकोव्स्की, हेनरी मैककैन, और चार्ल्स सैम्पसन जैसे शख्सियतों के खिलाफ मैचों में प्रदर्शन किया।1901 में उन्होंने दुनिया की पहली बड़ी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन रॉयल अल्बर्ट हॉल में किया।
निकलोडियन दुनिया का सबसे पहला सिनेमा थियेटर था
दुनिया का पहला सिनेमा थियेटर विशेष रूप से जो चलते चित्रों को दिखाने मे सक्षम था जिसका मतलब वो पहली फिल्म जिसे बिना साऊंड के दिखाई गयी उसका सारा श्रेय निकलोडियन show को जाता है जिसे 19 जून, 1905 को पिट्सबर्ग खोला गया था।
दुनिया की पहली “machine gun”
आप लोगो ने PUBG हो या और दूसरा कोई royal battel गेम आपने उसमे मशीन gun तो जरूर देखी होगी जो एक साथ कयी गोलीया fire करती है मगर कया आपने ये सोचा है दुनिया की सबसे पहली machine gun कब बानी थी?
इसका जवाब है 1884 में जिसे “हिराम मैक्सिम” (Hiram maxim) द्वारा अमेरिका में आविष्कारीत किया गया था जिसे Maxim machine gun या Maxim gun भी कहा जाता था, यह दुनिया की पहली स्वचालित मशीन गन थी। मैक्सिम की बनाई मशीन गन पूरी तरह से स्व-संचालित थी और ये सब फायरिंग कारतूस में भरे बारुद के ऊर्जा के भरोसे काम करती थी जो ट्रिगर के खींचने से कई गोलिया fire कर देती थी।
> दुनिया के top 10 अरबपति 2020
दुनिया मे सबसे पहला हेलीकॉप्टर “वी.एस.-300”

आप सबको दुनिया का सबसे पहला हवायी जहाज किसने बनाया ये तो पता है जो को राइट बंधु ने बनाया था, मगर दुनिया का सबसे पेहला हेलीकाप्टर पता है किसने और कब बनाया?
VS-300 दुनिया का सबसे पहला व्यावहारिक हेलीकाप्टर था जिसने 14 सितंबर, 1939 को कनेक्टिकट के स्ट्रैटफ़ोर्ड में उड़ान भरी थी और जिसे इगोर सिकोरस्की द्वारा डिज़ाइन किया गया और संयुक्त Aircraft Corporation के वॉट सिकोरस्की एयरक्राफ्ट डिवीजन द्वारा बनाया गया।
हेलीकॉप्टर मे पहली बार एक मुख्य रोटर और टेल रोटर डिज़ाइन को शामिल किया गया था ये अपनी तरह का पहला हेलीकॉप्टर type दिखने वाला machine था। उस समय के helicopter की speed आज के मुकाबले कूच भी नही थी, इसका उपयोग बाद मे दुसरे विश्वयुद्ध मे भी कीया गया।
दुनिया मे सबसे पहला कैमरा “Kodak”

आज कल तो मोबाइल के कॅमेरे इतने पावर फूल हो गये की आपको स्पेशल कॅमेरा लेने की जरूरत ही नही पडती मगर कया आपको कॅमेरे का इतिहास पता है?
दुनिया के पहले photograph लेनेवाले Nicéphore Niépce से लेके फोटोग्राफिक फिल्म का नेतृत्व करने वाले जॉर्ज ईस्टमैन जिन्होंने 1885 से 1889 में सेल्युलाइड पर स्विच करने से पहले 1885 में एक नये तरह के पेपर फिल्म का निर्माण शुरू किया, जिसका उपयोग उन्होने उनकी बानायी एक स्पेशल मशीन मे कीया जा सकता था जिसे उन्होंने “Kodak” कॅमेरा कहा था, इसको दुनिया मे पहली बार 1888 में बिक्री के लिए पेश किया गया था।
दुनिया मे सबसे पहला “रेफ्रिजरेटर”

क्या आपको Refrigerator का मतलब पाता है? Refrigerator शब्द लैटिन शब्द है जिसका मतलब होता है “Cold” यानी ठंडा।
लंदन में 1834 साल के समय मे वहा रहने वाले अमेरिकी आविष्कारक जैकब पर्किन्स ने एक बंद चक्र ईथर cycle सिस्टम के तहत दुनिया का पहला काम करने वाला vapour compression refrigeration system प्रोटोटाइप बनाया ये आधुनिक रेफ्रिजरेटर के लिए पहला कदम था, मगर ये प्रयत्न ज्यादा सफल नहीं हुआ।
दुनिया की पहली “बैटरी”
पहला इलेक्ट्रोकेमिकल सेल एलेसेंड्रो वोल्टा ने सन 1800 के करीब तांबा और जस्ता को मिला के “voltaic pile” का आविष्कार किया जिसकी नेपोलियन ने भी सराहना की और उनके इस आविष्कार को मान्यता दी और इस तरह पहली बैटरी का आविष्कार हुवा।
मगर कहा ये भी जाता है की Baghdad Battery का आविष्कार सबसे पहले हुवा है जिसमे थोडे मतभेद है।
दुनिया का पहला कंप्यूटर वायरस “ब्रेन”

आपने “Creeper virus” का नाम शायद ही सुना होगा जिसे बॉब थॉमस ने 1971 मे एक experiment के हिसाब से बनाया था जो self-duplicating program रन करता था मगर वो computer मे कोई नुकसान नही पोहाचाता था इसे आप दुनिया का पहला कम्प्युटर वायरस कह सकते है।
मगर दुनिया का सबसे पहला computer को नुकसान पोहचाने वाला वायरस था “ब्रेन” जिसने 1986 में फ्लॉपी डिस्क को संक्रमित करना शुरू कर दिया था। सायबर रिपोर्ट के अनुसार यह वायरस दो भाई बासित और अमजद फारूक अल्वी ने बनाया था जो पाकिस्तान में एक कंप्यूटर स्टोर चलाया करते थे।
North pole पर पोहचने वाले दुनिया का पहला व्यक्ति “रॉबर्ट पीयर”

उत्तरी ध्रुव का नाम सुनते ही आपके मन मे एक ही खयाल आता है बर्फ चारो तरफ सिर्फ बर्फ जब अमेरिका ने उत्तरी ध्रुव पर सबसे पहले पोहच कर विजयी करने की जिम्मेदारी अमेरिकी नौसेना पे सोपी तब अमेरिकी नौसेना ने इसका पुरा भार इंजीनियर रॉबर्ट पीरी को सोप दिया।
जो अपने अंदाजन बनाये गये north pole map को analysis करते हुये वहा पोहच गये उन्होने दावा किया था कि 6 अप्रैल, 1909 को मैथ्यू हेंसन और उनके चार साथी उत्तरी ध्रुव पर पहुंचे थे।
South pole पर पोहचने वाले दुनिया का पहला व्यक्ति “रोनाल्ड अमुंडसेन”
जैसा उत्तरी ध्रुव है वैसा ही बर्फ से सराबोरदक्षिण ध्रुव है जहा रोनाल्ड अमुंडसेन 14 दिसंबर 1911 को दक्षिण ध्रुव पर पहली बार पहुँचे।
हमे उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आयी होगी अपनी राय और आपके कोई भी suggestion है तो उसे कमेंट में बताए और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो से और family मेंबर से Facebook, WhatsApp, twitter पे share जरूर करे आपका सपोर्ट ही हमारी ताकत है धन्यवाद।
[…] > दुनिया मे सबसे पहले – First in the World […]