दुनिया के top 10 अरबपति 2021

दुनिया के top 10 अरबपति 2020
विज्ञापन

दुनिया के top 10 अरबपति 2021 (World’s top 10 billionaires 2021) हस्तियो का नाम आते हि आपको बडी बडी कॉम्पनिया नजर आने लगती है, सबको लगता है काश हम इतना तो नही मगर अच्छी जिंदगी जी सके मन मुताबिक कुछ कर सके जिसमे पैसो का प्रोब्लेम ना आये और हम आराम से जिंदगी के मजे ले पाये ऐसी सब कि हसरत होती है.

आपने सोचा है इन लोगो ने कितनी कडी मेहनत कि है खुदको इस काबिल बनाने के लिये इसी जानकारी के उपर हम आपको अभी के समय के आमीर आदमियो की लिस्ट तय्यार की है उसी के साथ in Hindi site पे उनकी personal जानकारी आपको देंगे, इसी लिस्ट मे top 10 richest person in India 2021 की लिस्ट मे शामिल मुकेश अंबानी भी है तो आयीये जानते है क्या है उनकी ranking.

अनुक्रमणिका

दुनिया के top 10 अरबपति 2021 (World’s top 10 billionaires 2021)

#1 जेफ बेजोस (Jeff Bezos) – सी ई ओ और संस्थापक, अमेज़न

जेफ बेजोस ने 1994 में सिएटल में अपने गैरेज से ई-कॉमर्स कॉलोजस अमेज़ॅन की स्थापना की थी वह उस time उसके सीईओ के रूप में काम करते थे और कंपनी का 11.1% हिस्सेदारी उनके पास थी.

2019 – 2020 में अमेज़ॅन का राजस्व में $ 280.5 बिलियन और शुद्ध लाभ में $ 11.5 बिलियन के रिकॉर्ड स्थर पर गया था, बेजोस के पास एक एयरोस्पेस कंपनी वाशिंगटन पोस्ट और ब्लू ओरिजिन है, जो व्यावसायिक उपयोग के लिए रॉकेट विकसित कर रही है.

#2 बर्नार्ड अरनॉल्ट और परिवार (Bernard Arnault) – अध्यक्ष और सीईओ, एल वी एम एच मोएट हेनेसी लुई वुइटन

दुनिया के टेस्ट निर्माताओं में से एक बर्नार्ड अरनॉल्ट 70 ब्रांडों के एक साम्राज्य की देखरेख करते हैं, जिसमें लुई विटन और सेपोरा शामिल हैं.

नवंबर 2019 में LVMH ने अमेरिकी ज्वैलर टिफ़नी एंड कंपनी को $ 16.2 बिलियन में खरीदने का सौदा किया माना जाता है कि यह अब तक का सबसे बड़ा लक्ज़री ब्रांड अधिग्रहण था.

एलवीएमएच ने 2019 में लक्जरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप, बेलमंड मे 3.2 बिलियन डॉलर इंनवेस्ट किए जो 46 होटलों, ट्रेनों और रिवर क्रूज़ का मालिक है.

#3 बिल गेट्स (Bill Gates) – कॉ-फ़ाउंडर, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

अपनी पत्नी मेलिंडा के साथ बिल गेट्स बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की अध्यक्षता करते हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी निजी संस्था है जो सेवाभाव के काम करती है.

मई 2020 में, गेट्स फाउंडेशन ने कहा कि यह कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने के लिए $300 मिलियन खर्च करेगा उपचार और टीके लगाएगा.

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में गेट्स ने अपनी अधिकांश हिस्सेदारी बेच दी है अभी वह केवल 1% शेयरों के मालिक है वो दुसरी जगह उन्होने शेयरों और अन्य जगह में निवेश किया है.

#4 मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) – को-फाउंडर, अध्यक्ष और सी ई ओ फेसबुक

फेसबुक सोशल नेटवर्क जुकरबर्ग के अधीन है, कोरोनावायरस महामारी लॉकडाउन के दौरान एक संचार उपकरण बन गया है.

राजनेताओं के घृणास्पद भाषण और भ्रामक पोस्टों के फेसबुक की शिथिलता और उनके उपर action ना लेना इसके के विरोध में 1,000 से अधिक विज्ञापनदाताओं ने जून में फेसबुक का बहिष्कार किया.

जुकरबर्ग ने छात्रों की और दोस्तो की तस्वीरों के साथ नामों के मिलान के लिए 19 साल की उम्र में 2004 में हार्वर्ड में फेसबुक की शुरुआत की थी.

उन्होंने मई 2012 में फेसबुक को सार्वजनिक कर लिया और अभी भी लगभग 15% स्टॉक के मालिक मार्क जुकरबर्ग है, दिसंबर 2015 में, जुकरबर्ग और उनकी पत्नी, प्रिस्किल्ला चान ने कुछ समय बाद अपने फेसबुक की 99% हिस्सेदारी देने का वादा किया है.

#5 वॉरेन बफेट (Warren Buffett) – सी ई ओ बर्कशायर हाथवे

वॉरेन बफेट को “ओराकल ऑफ ओमाहा” के रूप में जाना जाता है, वॉरेन बफेट अब तक के सभी समय के सबसे सफल निवेशकों में से एक है.

बफेट बर्कशायर हैथवे नामक फर्म चलाते हैं जिसमें 60 से अधिक कंपनियों के वो मालिक मालिक हैं, जिनमें बीमाकर्ता जिओको, बैटरी निर्माता ड्यूरैकेल और रेस्तरां की चेन डेयरी क्वीन शामिल हैं.

वो एक अमेरिकी कांग्रेसमन के बेटे थे, उन्होंने पहली बार 11 साल की उम्र में स्टॉक खरीदा और 13 साल की उम्र में पहली बार टैक्स फाइल किया.

उसने अपने धन का 99% से अधिक संपत्ती दान करने का वादा किया है, अब तक उन्होंने गेट्स फाउंडेशन और उनके बच्चों की नींव के लिए 41 बिलियन डॉलर से अधिक का दान दिया है.

#6 मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) – रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक और अध्यक्ष

India के 2020 के top 10 मे से पहिले number के अमीर आदमी और दुनिया के top 10 अरबपति 2020 में से एक मुकेश अंबानी भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक 88 बिलियन डॉलर के राजस्व वाली तेल और गैस की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज चलाते हैं.

रिलायंस की स्थापना 1966 मे उनके दिवंगत पिता धीरूभाई अंबानी ने की थी जो कि एक कपड़ा निर्माता व्यापारी के रूप मे जाने जाते थे, 2002 में अपने पिता की मृत्यु के बाद मुकेश अंबानी और उनके छोटे भाई अनिल ने पारिवारिक साम्राज्य को दो हिस्सो मे बात लिया.

2016 में रिलायंस ने 4 जी फोन सेवा Jio के लॉन्च के साथ भारत के हाइपर-प्रतिस्पर्धी दूरसंचार बाजार में data और calling pack के price का युद्ध छिड़ गया

#7 लैरी एलिसन (Larry Ellison) – सी टी ओ और संस्थापक, ओरेकल

लैरी एलिसन, प्रमुख technology अधिकारी और सॉफ्टवेयर दिग्गज ओरेकल के कोफाउंडर हैं जिनमें उनके लगभग 35.4% शेअर हैं, उन्होंने 2014 में ओरेकल सीईओ की जगह 37 साल के बाद छोड़ दी.

ओरेकल सॉफ्टवेयर कंपनियों के दुसरी कंपनीयो के अधिग्रहण के माध्यम से विस्तार बढ़ रहा है, जिसमें से सबसे बड़ा अधिग्रहण 2016 में नेटसुइट के लिए 9.3 बिलियन डॉलर मे उसका अधिग्रहण किया था.

मई 2016 में, एलिसन ने कैंसर के उपचार केंद्र के लिए दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय को $ 200 मिलियन दिया.

#8 एलोन मस्क (Elon Musk) – सी ई ओ और अध्यक्ष, टेस्ला

एलोन मस्क, इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के माध्यम से और अंतरिक्ष में रॉकेट निर्माता स्पेसएक्स के माध्यम से पृथ्वी पर transportation में क्रांति लाने के लिए काम कर रहे हैं.

वह 21% टेस्ला के मालिक हैं लेकिन लोन के लिए उनकी आधी से अधिक हिस्सेदारी गिरवी रखी है, उन्होंने 2018 में चेयरमैन के रूप में पदभार छोड दिया, टेस्ला की निजी लेने देन कि जानकारी और योजना के बारे में कथित “झूठे बयान” के बाद उन्होने असलीयात मे पड छोडना पडा, इसलिये उनपे SEC जांच शुरू कर दी गयी थी.

स्पेसएक्स, मस्क की रॉकेट कंपनी है, जिसकी कीमत अब लगभग 36 बिलियन डॉलर है.

उनका बचपन दक्षिण अफ्रीका में बिता, फिर 17 साल की उम्र में कनाडा आ गये, बाद मे वह अमेरिका में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में एक स्थानांतरण छात्र के रूप में गये

#9 स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) – मालिक, लॉस एंजिल्स क्लिपर्स

स्टीव बाल्मर Microsoft के पूर्व सीईओ हैं, जिन्होंने 2000 से 2014 तक कंपनी का नेतृत्व किया। उन्होंने स्टैनफोर्ड के MBA को छोड़ने के बाद 1980 में कर्मचारी संख्या 30 के रूप में माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुए.

पहली बार डॉट-कॉम crash प्रोब्लेम के बाद search इंजिन मे Google और mobile मे Apple को पकड़ने के लिये किये गये प्रयास, बाल्मर ने ऐसे स्ट्रेस भरे और कठिन समय में Microsoft की देखरेख की.

उसी वर्ष उनकि माइक्रोसॉफ्ट से सेवानिवृत्त हुयी उन्होंने NBA के लॉस एंजिल्स क्लीपर्स को $ 2 बिलियन में खरीदा.

#10 लैरी पेज (Larry Page) – कॉ-फ़ाउंडर और बोर्ड सदस्य, Google

लैरी पेज ने दिसंबर 2019 में Google की parent कंपनी alphabet के सीईओ पद छोड दिया, लेकिन बोर्ड के सदस्य और नियंत्रित शेयरधारक बने रहे.

उन्होंने 1998 में साथी स्टैनफोर्ड Ph.d. छात्र के साथ गूगल को कोफाउंड किया. जिनका नाम सर्गेई ब्रिन था, ब्रिन के साथ पेज ने Google के पेज रैंक एल्गोरिथ्म का आविष्कार किया, जो search इंजन को शक्ति देता है.

पेज 2001 तक सीईओ थे, जब एरिक श्मिट ने कार्यभार संभाला और फिर 2011 से 2015 तक, वह बाद मे Google की नई मूल कंपनी alphabet का सीईओ बने.

Conclusion

तो ये है top 10 richest person in the world 2021 की list. वैसे तो list of the world’s richest persons हर साल उनके net worth के हिसाब से बदलती रहती है. हमने latest Forbes list के मुताबिक list of the world’s top 10 richest persons बनायीं है.

उम्मीद है आपको ये article पसंद आया होगा. यदि आपकी कोई सलाह, सुझाव या doubts हो तो हमें comments में जरूर बताये और इस article को share करना न भूलें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here