Domain और Web hosting क्या है – General overview

Domain और Web hosting क्या है
विज्ञापन

Domain और Web hosting क्या है?

हमें अक्सर inhindi site के पाठकों द्वारा यह सवाल पुछा जाता है कि Domain और Web hosting क्या है? कई शुरुआती लोग यहा तक नहीं जानते हैं कि ये दो अलग चीजें हैं, इसी लिये हमने लोगो कि इस दुविधा को दूर करने के लिये ये अपनी भाषा हिंदी मे सरलता से समाज पायेंगे इस शुरुआती जानकारी मे हम एक Domain और Web hosting के बीच diffrence को समझाएंगे.

Domain क्या है?

Domain क्या है

Domain जो है वो specific आपकी website का address होता है जो लोग आपकी website पर जाने के लिए browser के URL बार में टाइप करके search करते हैं.

उदाहरण के तौर पर, हमारी website का domain name है – inhindi.site

दूसरे शब्दों में समझा जाय तो अगर आपकी website एक घर है, तो आपका Domain वहा तक पोहचने का address है.

Detail मे जानकारी

Internet मूल रूप से cables और satellites के माध्यम से एक दूसरे से जुडा हुवा computers का एक विशाल network है. जीन्हें आसानी से पहचानने के लिए, प्रत्येक Computer को IP address नामक संख्या की एक सिरीज होती है जो हर computer के लिये अलग होती है.

IP address जो है dots के साथ अलग किए गए नंबरों का एक ग्रुप होता है, आमतौर पर IP address इस तरह दिखते हैं, उदाहरण – 99.356.77.2.

Computer को इन नंबरों को पहचानने और याद रखने में कोई तकलीफ नहीं होती है. हालांकि Internet पर websites से जुड़ने के लिए मनुष्यों को इन numbers को याद रखना और उनका उपयोग करना असंभव है.

इस समस्या को हल करने के लिए, Domain का आविष्कार किया गया था, Domain में नाम और जो शब्द  होते हैं वो website को याद रखने मे आसानी करते है.

अगर आप Internet पर किसी website पर जाना चाहते हैं, तो आप IP address याद नही रखते क्यू कि ये मुश्कील है?, इसके बजाय आप website का Domain याद रखते जिसे आप आसानी से type करते हैं, उदाहरण के लिए www.inhindi.site आप किसी website को कुछ इस तरह search करते है.

World’s first Domain

दुनिया का पेहला domain का नाम Symbolics.com को माना जाता था. ये 15 मार्च, 1985 को register किया गया था, जो कैम्ब्रिज की एक Computer system कंपनी ने register किया था मगर बाद मे पता चला यह दुनिया का पहला domain नही है, दुनिया का पहला domain नाम का असली चेहरा एक स्कैंडिनेवियाई अनुसंधान को दिया जाता है जिसका domain था nordu.net, जिसे 1 जनवरी 1985 को बनाया गया.

nordu.net का उपयोग पहले रूट सर्वर nic.nordu.net के लिए किया गया था, DomainNameNews के अनुसार. जाब एक बार registration की अनुमति दी गई थी तब Symbolics  सबसे पहले आया था.

Web hosting क्या है?

Web hosting क्या है

Web hosting वो जगह है जहां आपकी website की सभी फाइलें रहती हैं समझा जाय तो आपकी website के घर जैसा है जहां वो वास्तव में रहती है.

एक अच्छा उदाहरण दिया जाय तो वो यह है कि यदि Domain आपके घर का पता है, तो Web hosting वास्तविक घर है जो पते पे दिखता है, Internet पर सभी वेबसाइटों को website चलाने के लिये Web hosting की आवश्यकता है.

जब कोई आपके Domain को किसी browser में डाल के search करता है, तब Domain user को आपके Web hosting कंपनी के Computer के IP address पर भेज देता है, जहा उस hosting Computer में आपकी website की files होती हैं और उन files को उपयोगकर्ताओं के browser में वापस भेजा जाता है जिस से website उन्हे दिखती है.

बोहत सारी Web hosting कंपनियाँ websites को storage और सर्विस देने में experts हैं, वे अपने ग्राहकों को अलग अलग प्रकार की hosting प्लान प्रदान करते हैं.

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको Domain और Web hosting क्या है इसकी general idea आ गयी होंगी इस article में मैने एक Domain और Web hosting का general overview बताया है, इसकी detailed जानकरी वाला article में बहुत जल्द लेके आऊंगा.

अपनी Website के लिए सही Hosting चुनने के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा अगला article जरूर पढे – Coming soon!

हम आशा करते है कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी. जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो और अपने पेहचान वालो के साथ जरूर share करे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here