Corona Vaccine के नाम और उनकी जानकारी

corona vaccine ke nam
विज्ञापन

Corona Vaccine के नाम और उनकी जानकारी

अभी दुनिया करोना महामारी से जुझ रही है हम सभी के लीये ये मुश्किल की घडी है। उसपे नये प्रकार के strange coronavirus के आते जा रहे है जैसे मलेशिया coronavirus, यूरोपियन strange coronavirus इस मुश्किल की घडी मे corona vaccine किसी संजीवनी बुटी से कम नही है फिलहाल के दिनो मे कई सारी vaccine हमे देखणे को मिली है आज हम इसी कडी मे inhindi.site पे हिंदी मे दुनिया मे जितणी vaccine बनी है ऊन सभी के corona vaccine के प्रकार, Corona vaccine के नाम और corona vaccine किसने बनाई ? इन सभी की जानकारी देंगे।

Corona Vaccine के प्रकार

हाल फिलहाल मे corona vaccine के चार प्रकारो मे बाटी गयी जो अलग अलग तरीको से शरीर पर काम करती है और corona से लडने मे शरीर को मदत करती है जिनके प्रकार कुछ इस प्रकार है।

RNA vaccines 

आरएनए वैक्सीन या एमआरएनए वैक्सीन ये वैक्सीन इम्यून प्रतिक्रिया देने के लिए मैसेंजर आरएनए नामके एक प्राकृतिक रसायन की प्रति का उपयोग करता है। जो सिंथेटिक आरएनए के अणुओं को प्रतिरक्षा कोशिकाओं में स्थानांतरित करता है। अगर एक बार टीका प्रतिरक्षा कोशिकाओं के अंदर शमिल हो गया तो ये आरएनए एमआरएनए के रूप में कार्य करता है।

जिससे कोशिकाएं एक बाहरी प्रोटीन का निर्माण करती हैं जो सामान्य रूप से एक रोगज़नक़ जैसे वायरस या कैंसर सेल द्वारा उत्पादित किया जाएगा। ये प्रोटीन अणु एक अनुकूली प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बढाता हैं जो शरीर को इसी रोगज़नक़ या कैंसर कोशिकाओं को पहचानने और नष्ट करने मे मदत करता है। mRNA लिपिड नैनोपार्टिकल्स में अणु के सह-सूत्रीकरण द्वारा प्राप्त किया जाता है जो RNA स्ट्रैंड की रक्षा करती है और कोशिकाओं में उनके अवशोषण में मदद करती है।

Adenovirus Vector Vaccine 

वायरल वैक्टर मूल रूप से आणविक आनुवंशिकी प्रयोगों के लिए खुले डीएनए के संक्रमण के विकल्प के रूप में विकसित किए गया था। वायरल वेक्टर आमतौर पर आणविक जीवविज्ञानी द्वारा कोशिकाओं में आनुवंशिक सामग्री पहुंचाने के लिए उपयोग किए जाने वाला उपकरण हैं। इस प्रक्रिया को एक जीवित जीव विवो में या कोशिका संवर्धन इन विट्रो के अंदर किया जाता है।

इसी लीये वेक्टर द्वारा जीन या अन्य आनुवंशिक मटेरिया की डिलीवरी को ट्रांसडक्शन कहा जाता है और ये संक्रमित कोशिकाओं को ट्रांसड्यूस्ड के रूप में चिन्हीत करता है।

आणविक जीव विज्ञान अनुसंधान में इसके उपयोग के अलावा, वायरल वैक्टर जीन थेरेपी और टीकों के विकास के लिए उपयोग किया जाता है।

Inactivated Virus Vaccines  

यह एक निष्क्रिय टीका या इसे killed vaccine कहा जाता है, यह वायरस कणों और बैक्टीरिया या अन्य रोगजनकों से युक्त एक टीका है, जो रोग पैदा करने वाली ताकतो की क्षमता को नष्ट करने के लिए इस्तमाल होता हैं। इसके विपरीत, दुसरे live टीके होते है वो रोगज़नक़ों का उपयोग करते हैं जो शरीर मे जीवित होते हैं लेकिन लगभग कमजोर होते हैं।

निष्क्रिय टीकों को नियंत्रित परिस्थितियों में बनाया जाता है और संक्रामकता को कम करने के साधन के रूप में इसे जाणा जाता है और इस तरह टीका से संक्रमण को रोका जा सकता है। गर्मी या फॉर्मलाडेहाइड जैसी विधि का उपयोग करके वायरस को मार दिया जाता है।

Protein Subunit Vaccines

यह एक सबयूनिट वैक्सीन वैक्सीन है जो रोगजनक कणों, को दिखाये बिना प्रतिरक्षा प्रणाली में एक या अधिक एंटीजन को भेजता है।

सबयूनिट शब्द का मतलब होता है प्रतिजन रोगज़नक़ का एक टुकड़ा। और इसमें शामिल एंटीजन प्रोटीन, पेप्टाइड्स या पॉलीसेकेराइड जैसे कोनसे भी अणु हो सकते हैं। निष्क्रिय टीको (killed vaccine) की तरह टीका पूरी तरह से मृत है और ये बाकि टिको की तुलमा मे इसलिए कम जोखिम भरा है।

Corona vaccine के नाम

Pfizer-BioNTech

फाइजर-बायोएनटेक या आप इसे Pfizer vaccine भी कह सकते है, यह एक RNA या mRNA प्रकार की COVID-19 वैक्सीन है। यह वैक्सीन Comirnaty नाम के company ब्रांड के तहत बेची जाता है।

जो की जर्मन कंपनी BioNTech वैक्सीन का शूरवाती डेवलपर है company ने ​​परीक्षणों और manufacturing के लिए अमेरिकी कंपनी Pfizer के साथ भागीदारी की है।

Moderna Vaccine

मॉडर्न COVID-19 वैक्सीन इसका कोड नाम है mRNA-1273 इस वैक्सीन को मॉडर्न (moderna), बायोमेडिकल एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (BARDA) और यूनाइटेड स्टेट्स नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज (NIAID) द्वारा विकसित किया गया है। यह भी एक RNA या mRNA प्रकार की COVID-19 वैक्सीन है।

> भारत के 10 सबसे ऊंचे पर्वत

AstraZeneca Vaccine

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका covid​​-19 वैक्सीन इसका कोड नाम है एजेडडी 1222, इसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किया गया है। इस vaccine को बोहत पेहले कई देशो का approval मिल चुका है। इसके trial भी पेहले ही हो चुके है यह एक Adenovirus vector vaccines है और AstraZeneca vaccine इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन द्वारा दि जाती है।

Sputnik V Vaccine

स्पुतनिक वी एक रूसी COVID-19 वैक्सीन है जो की एक Adenovirus vector vaccines है, जिसे गेमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है। गये साल 2020 को रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा Gam-COVID-Vac के रूप में register कारवाया गया।

Johnson & Johnson Vaccine

जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन एक मानव एडेनोवायरस वायरल वेक्टर (Adenovirus vector) वैक्सीन है, जिसका विकास नीदरलैंड्स के लीडेन में जैन्सेन टीके के नाम से किया गया इसकी मूल कंपनी बेल्जियम की जेसेन फार्मास्यूटिकल्स है जो की अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सहायक कंपनी है।

Convidicea Vaccine

कॉन्विडिसिया Vaccine इसका कोड नाम है AD5-nCOV, यह एक वायरल वेक्टर (Adenovirus vector)  COVID-19 वैक्सीन है जिसे कैनसिनो बायोलॉजिक्स द्वारा बनाया गया है। 2020 के अंत तक यह मेक्सिको, पाकिस्तान और अर्जेंटीना में चरण III के परीक्षण कर चुके है।

Sinopharm Vaccine (BBIBP-CorV Vaccine)

सिनोफर्म वैक्सीन जिसे BBIBP-CorV नाम से भी पहचाना जाता है सिनोफार्मा का यह टीका दो निष्क्रिय वायरस (Inactivated virus) COVID-19 टीकों में से एक है। 2020 साल के अंत में यह कंपनी तीसरे चरण के परीक्षणों में थी जो हुवे थे संयुक्त अरब अमीरात (UAE), पाकिस्तान, पेरू, अर्जेंटीना, बहरीन, मिस्र और मोरक्को मे, यह भी एक चीनी vaccine है।

CoronaVac Vaccine (Sinovac Vaccine)

कोरोनावैक जिसे Sinovac COVID-19 वैक्सीन नाम से जाना जाता है यह एक निष्क्रिय वायरस यानी Inactivated virus COVID-19 वैक्सीन है जिसे चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक द्वारा बनाया गया है। कंपनी ने तीसरे चरण के ​​परीक्षण ब्राजील, चिली, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे देशो मे किये है।

Covaxin Vaccine

कोवाक्सिन  का कोड नाम है BBV152 एक निष्क्रिय वायरस मतलब Inactivated virus आधारित COVID-19 वैक्सीन है जिसे भारत मे भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद दोनो ने मिल के विकसित किया है।

CoviVac Vaccine

कॉवीवैक वैक्सीन एक निष्क्रिय वायरस आधारित यानी के Inactivated virus COVID-19 वैक्सीन है जिसे चुमाकोव केंद्र (Chumakov Centre) द्वारा बनाया गया है जो की एक रशियन विज्ञान अकादमी का एक संस्थान है।  फरवरी महीने में रूस में इसे उपयोग के लिए मंजूर किया गया, रूस में मंजूरी मिलणे वाला रूस का तीसरा COVID-19 वैक्सीन।

EpiVacCorona Vaccine

EpiVacCorona vaccine रशिया के वेक्टर संस्थान द्वारा विकसित कीय गया है, यह एक Protein subunit COVID-19 वैक्सीन है। EpiVacCorona वैक्सीन में वायरस सिंथेटिक पेप्टाइड एंटीजन से निकाले गए टुकड़े होते हैं। एंटीजन-आधारित टीका COVID-19 के खिलाफ एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को प्रोत्साहन देता है और प्रतिरक्षा प्रनाली के विकास को बढ़ावा देता है।

RBD-Dimer Vaccine

RBD-Dimer Vaccine का कोड नाम है ZF2001, यह एक प्रोटीन सबयूनिट (Protein subunit) COVID-19 वैक्सीन है जिसे चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज में इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी के सहयोग से एन्हुई झोइफी लॉन्गकॉम द्वारा बनाया गया है। 2020 के अंतिम महीने मे वैक्सीन ने तिसरे चरण के 29,000 परीक्षण वो भी चीन, मलेशिया, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान इन देशो मे कर चुकी है।

Covishield vaccine

भारत के महाराष्ट्रा राज्य मे पुणे स्थित Serum Institute of India ने और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने मिल के covishield vaccine विकसित की है इसे आप भारत की AstraZeneca vaccine भी मान सकते हो जो भारत मे बनी दुसरी स्वदेशी vaccine है और यह Adenovirus vector vaccines है।

फिलहाल भारत मे लोगो का टीका करन शुरू हो गया आप सभी आर्टिकल पढने वालो मे से किसी का टीका करन हो गया हो तो बधाई और जिनका बाकी है वो अपनी बारी का इंतजार करे और सुरक्षित रहे मास्क पहन के रखे और भीड भाड वाली जगह जाने से बचे।

हम आशा करते है आपको जानकारी पसंद आयी होगी अपनी राय और आपके कोई भी suggestion हो तो उसे कमेंट में बताए और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और family मेंबर को share जरूर करे आपका सपोर्ट ही हमारी ताकत है धन्यवाद।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here