Best free plagiarism checker for Hindi and English Text

Best free plagiarism checker
विज्ञापन

आज हम inhindi.site पे हिंदी मे best free plagiarism checker की जानकारी देंगे जो आपको आर्टिकल मे काफी ज्यादा हेल्प करेंगे आगे बढते है.

Duplicate content किसी को भी पसंद नही है, चाहे आप Blogger हो, Student हो या content writer. इसलिए लोग Online plagiarism tool ढुंडते है. क्योंकि plagiarized content कभी original नही होता है. यदी आप blogging करते हो तो Google ऐसे content को कभी accept नही करता है. 

तो अब सवाल ये उठता है की ये check कैसे करे की कोई content plagiarized है या नही तो आपको में बता दूँ की online काफी सारे free और paid plagiarism checker tools उपलब्ध है जिसका use करके आप English और Hindi content check कर सकते है. 

आज के इस लेख मे मैं आपके लिए लेकर आया हूँ best free plagiarism checker और ये free online plagiarism checker for students भी है, इसमे आपको free plagiarism tools के बारे में पुरी जानकरी दूँगा. तो बिना किसी देरी के चलीए शुरू करते है.

Plagiarism क्या है?

Plagiarism दूसरे लेखक का original work जैसे की  भाषा, विचार, ideas का एक representation है. 

दूसरे शब्दों में कहा जाये तो ये एक intellectual चोरी और fraud का एक रूप है, इसमें किसी और के शब्दों या विचारों का उपयोग करना और उन्हें जानबूझकर या आकस्मिक रूप से क्रेडिट प्रदान न करके अपने स्वयं के रूप में पास करना शामिल है.

Plagiarism Checker क्या है?

Plagiarism checker एक online उपलब्ध software है जो document या किसी document के part को duplicate है या नाही यह check करता है.

ये Checker Internet पर मौजूद websites scan करके आपको बताता है की आपके document या article मे मौजूद phrases, terms या quotes, Internet पर मौजूद किसी अन्य site के document से समान तो नही है. 

कुछ Plagiarism checker तो इतने खास होते है वो wording मे भी समानता खोज लेते है और कुछ tool तो  free online plagiarism checker with percentage भी दिखाते है.

असल मे Plagiarism checker आपके document या article को online मौजूद दूसरे documents के साथ compare करता है और ये सुनिश्चित करता है की कही आपका document same तो नही है या फिर आपने अनजाने मे कही same sentence, phrase या quotes अपने document मे use तो नही किये है और यदी ऐसा है तो ये tool उसे highlight करता है. 

Plagiarism checker क्युं इस्तमाल करते है?

Plagiarism checkers का use लिखे हुए article या documents की duplicacy check करने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से text के content को duplicate है या नही ये cross-check कर सकते है. 

Duplicate content मे शामिल wordings, paraphrase या समानता देख सकते है और यह सुनिश्चित कर सकते है की आपका content बिलकुल original है.

इन सभी चीजों को manually करना impossible है, तो ऐसे कामों को easily करने के लिए Plagiarism checker का इस्तेमाल किया जाता है. 

Best free plagiarism checker tools

वैसे तो online कही सारे free plagiarism checker tools है लेकिन मैने यहाँ पर research करके कुछ बेहतरीन best free plagiarism checker को list किया है, इन  में से कुछ में personally use करता हूँ. तो चलिए उन tools के बारे मे जानते है.

1. Duplichecker

Duplichecker एक free plagiarism checker tool है  जो duplicate content को बेहतरीन तरीके से खोज लेता है.

यह उन sentence, words और paragraphs के लिए Internet पर  scan  करता है, जो आप अपनी website पर प्राप्त कर चुके हैं, और आपको बाहरी URL की तरफ point करता हैं, जिनका content समान है.

इसे use करना काफी आसान है, आप अपने content को Duplichecker में copy-paste कर सकते है. या upload भी कर सकते है और tool आपको instant results दिखाएंगा.

यह daily  use के लिए बढ़िया tool है. में आपको recommend करूँगा के आप इसमें registration कर ले जो की बिलकुल free है क्योंकि tool, unregistered user को सिर्फ 1 daily search करने की permission देता है और registered users 50 daily searches कर सकता है.

2. Google Search

जी हाँ, आप Google Search को plagiarism tool की तरह इस्तेमाल कर सकते है. हालांकि की यह दूसरे plagiarism tools की तरह percentile results नहीं दीखाता है, मगर ये भी एक बेहतरीन results दे सकता है.

आप जिस भी content या document का plagiarism check करना चाहते है उसे   copy करे और उसे Google search में paste करके search करे, यदि आपका content किसी website से match करता है तो Google search results में आपको show करेगा.

3. Copyscape

Copyscape एक कारगर tool है जो free service देता है, इसमें आप आसानी से online content की चोरी का पता लगा सकते है और plagiarism के लिए check कर सकते है. इसमें सिर्फ आपको article की URL  को copy करना search करना है, बाकी काम ये खुद कर लेगा

वैसे आप इसमें 5 to 6 articles को plagiarism के लिए check कर सकते है, जो की इस tool एक limitation है. 

यदि आप Google Blogger है तो आप अपने article की URL को इसमें check कर सकते है plagiarism के लिए, जिससे ये एक नए URL की तरह काम करेगा. वहीं इसकी limit ख़तम होने के बाद आप फिर से  एक नए blogger अकाउंट से same process follow कर सकते है.

वैसे तो यह एक free tool है लेकिन यह कुछ premium features भी provide करता है जिसके लिए यह charges लेता है. लेकिन एक Hindi blogger के लिए free service ही काफी है.

4. Plagiarism Detector

Plagiarism detector एक बढ़िया और best free plagiarism checker tool है. और या free service प्रदान करता है.

इस tool में आप अपने content को copy-paste करके आसानी से plagiarism के लिए check कर सकते है. साथ ही साथ इसमें आप अपने article की URL या document को upload करके भी check कर सकते है.

इसके अलावा आप अपने plagiarism की रिपोर्ट भी download कर सकते है. 

5. Quetext

Quetext एक बेहतरीन plagiarism tools में से एक है, इसका free version काफी अच्छा है लेकिन उसमे कुछ limitations है. आप इसका paid version भी  use कर सकते है.

इस tool का user interface काफी smooth और easy है. यह plagiarised content percentage में दिखाने के साथ साथ content में plagiarized content underline भी करता है. यह इस्तेमाल करने के लिए काफी बढ़िया tool है.

Conclusion

यह कुछ बढ़िया plagiarism checker tools की list है. जिसमे grammarly plagiarism checker, turnitin plagiarism checker, scribbr plagiarism checker छूट गये है जिसकी जानकारी दुसरे आर्टिकल मे बताएंगे. बताए गये इन tools को आप अपने तरीके से अपने convenience के मुताबिक बड़ी की सहजता से use कर सकते है. Online मौजूद सभी plagiarism tools के अपने unique features होते है और उनके कुछ pros और cons भी होते है.

में काफी research करके आपके लिए top 5 free plagiarism checker tools लेकर आया हूँ, उम्मीद करता हूँ की आपको ये पसंद आया होंगा. यदि आपके ध्यान में कोई और best free plagiarism checker है जिसे आप इस्तेमाल करते है तो comments में जरूर बताये.

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here