AdSense ads अपने blog पर कैसे लगाए : Step by Step guide

AdSense ads अपने blog पर कैसे लगाए
विज्ञापन

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Google adsense के बारे में और जानेंगे के AdSense ads अपने blog पर कैसे लगाए ? आप में से काफी लोग Blogger का प्लेटफार्म use कर रहे होंगे और आपको  Google adsense का approval भी मिल गया होगा। इस आर्टिकल में आपको संक्षिप्त  बताऊंगा की आप किस तरह से अपने ब्लॉगर के ब्लॉग पर ads लगा सकते जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा clicks और impressions मिलें, आपका ज्यादा revenue generate हो और आपकी income बढ़ सके. 

यदि आपके पास Adsense account नहीं है तो आप adsense अकाउंट कैसे बनाते है ये यहाँ पर पढ़ ले – how to apply for adsense

> Free Blog कैसे बनाए – How to start a free blog?

Adsense में Ads कैसे create करें

Ads बनाने के लिए आपका adsense अकाउंट approved होना जरूरी है. Adsense के लिए apply करने से पहले आपको कुछ जरूरी शर्ते पूरी करनी पड़ती है, उसके बारेमे आप यहाँ पढ़ सकते है – AdSense के लिए ज़रूरी शर्तें

Step 1.

सबसे पहले AdSense login कर ले उसके बाद ऊपर के 3 डॉट्स पर click करें और फिर Ads पर click करें।

adsense dashboard 1

Step 2:

अब My Ads Unit पर click करे, उसके बाद आपके सामने सभी प्रकार के ads मिल दिखेंगे । जैसे display Ads , in Feed Ads , in article ads, Link ads इनमे से जो ads ब्लॉग पर दिखाना चाहते हैं उसके ऊपर click करें।

adsense dashboard 2

Step 3

अब यहाँ ad unit का नाम लिखना हैं आप अपने reference के लिए कुछ भी रख सकते हैं इसके अलावा और भी option हैं जैसे ads का background color, ads color, इसे भी आप change कर सकते हैं । सब कुछ ok हो जाने के बाद create button पर click करना हैं। 

adsense dashboard 3

Step 4.

अब आपके सामने कुछ code मिलेगा उस code को copy करके रख लेना हैं ओर done पे क्लिक करना हैं। 

adsense dashboard 4

अब आपका adsense Ads बन चुका हैं, इस कोड को आप अपने ब्लॉगर में add कर सकते है. 

Adsense Ads अपने blog पर कैसे लगाए

ये बहुत ही आसन process है। यदि आपको ब्लॉगर की coding एडिट करने की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप ये आसानी से कर सकते है और अगर नहीं भी है तो इस गाइड को step by step फॉलो करें और अगर न कर पाओ तो निचे कमेंट में प्रॉब्लम को बताएं, हम जरूर सहायता करेंगे।

Step 1.

सबसे पहले blogger.com और अपना Blogger login करें। फिर  Blogger के dashboard में जाएं ओर Theme पर click करे और फिर edit HTML पर click करे। 

blogger dashboard 1

Step 2. 

अब आपके सामने Blogger का HTML code खुल जाएगा आप कही भी एक बार click करे ओर अब अपने कीबोर्ड पर “Ctrl+F”  button दबा कर “<data:post.body/>” इस कोड को search करे । 

Step 3.

अब नीचे दिए गए कोड को copy करे और “यहां Adsense Code paste करें ” की जगह पर आपने जो adsense ad code अपने Adsense account से copy किया था उसे paste करे।

<b:if cond='data:blog.pageType == &quot;item&quot;'>
<div align="center">

यहाँ Adsense code paste करें 

</div>
</b:if>

Step 4.

Ad Code paste करने के बाद उस पुरे code  को copy कर लेना है और <data:post.body/> के ठीक ऊपर paste कर देना है। जैसा निचे screenshot में दिखाया गया है।

blogger dashboard 2

आपको “<data:post.body/>” ये कोड कई जगह मिल सकता है हमे 2 number वाले  में paste करना हैं और Save Template पर click करके template को save करना हैं। 

बूम! फिर तुरंत ही आपके blog पर Google Ads दिखने शुरू हो जायेंगे यदि नहीं दिखती है तो थोड़ा टाइम दीजिये कुछ minutes बाद ads दिखने शुरू हो जायेंगे और आपको Google ad revenue मिलना शुरू जाएगा। 

Conclusion: 

मुझे उम्मीद है की आप इस आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने ब्लॉग पर Google Adsense ads लगा सकते है. अगर आप नए ब्लॉगर है, और आपको नहीं पता की नए ब्लॉग को  कैसे रैंक करे तो यहाँ पढ़ें  – Naye Blog ko rank kaise karen – नए ब्लॉग को रैंक कैसे करे.

आप  हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते है इसपर हम ब्लॉग बनाने, और SEO के साथ और भी बहुत सारी जानकारी डालते रहते है। यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने Blogger दोस्तों से जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसका लाभ हो. 

” ज्ञान बांटने से बढ़ता है “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here