2022 मे Google से Online पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

earn money online in 2021
विज्ञापन

2022 मे Google से Online पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

हमारे जीवन के बड़े हिस्से को इंटरनेट पर Online ले जाने से हमे बोहतसी नयी चीजे पता चली इससे हम प्रभावित भी हुये है और कमाई के नये साधन पता चले.

विशेष रूप से अब कोरोनो वायरस के समय मे इससे निपटने के लिए हमे सरकार ने घरों में बैठने और सामाजिक दूरी की सलाह दि है।

इसी लिये हम 2022 मे Google से Online पैसे कमाने के बेस्ट तरीके आप के लिये लाये है.

जो आर्थिक स्थिती को अच्छा करने के लिये लोग नये रास्ते खोज रहे है.

Earn Money इस कडी मे in hindi पे हम Online Google से पैसे कैसे कमाये

इसकी तलाश कर रहे लोगो के लिये कुछ खास लाये है.

ऐसे कुछ प्लेटफ़ॉर्म है जो हमने आपके लिये चुने हैं जहा ऑनलाइन पैसा कमा सकते  हैं.

इंटरनेट पे बहोत से पोर्टल नकली हो सकते हैं आपको बच के रहने कि जरुरत भी है.

इसके अलावा, पैसे कमाने के लिए Make money online के रास्ते जहा Free online money making option सिर्फ आपके लिये वो भी बिना Investment के.

मगर उपयोग करते समय जल्द से जल्द एक बड़ी Amount कमाने की जल्द बाजी ना करें.

कुछ के लिए शायद ये अच्छा है कि काम के घंटे कम है, आप में से कुछ के पास कुछ खाली समय भी हो सकता है.

हमने  कुछ ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म, वेबसाइट दिए  हैं जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं.

1. Google Play Store (Google Book Partner Center)

Google Book Partner Center
Google Book Partner Center

अगर किताबें लिखने में आपकी रुचि है और आप अच्छा लिखते है, तो आप के लिये एक विकल्प हैं जो है ई-बुक का स्व-प्रकाशन.

Google Book Partner Center पब्लिशिंग के साथ Play Store पर लाखों पाठकों तक पहुँचना प्रकाशन में 5 मिनट से कम समय लगता है.

आपकी पुस्तक 24-48 घंटों के भीतर दुनिया भर में Google Book Store पर दिखाई देती है.

अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन, जापान, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया मे बिक्री पर 70 प्रतिशत तक रॉयल्टी प्राप्त कर सकते हैं.

Google Book Partner Center पर book पब्लिश करने की step by step गाइड यहाँ देखे.

आप अपने बुक्स पर नियंत्रण रख सकते है और अपनी कीमतें खुद निर्धारित कर सकते है और किसी भी समय अपने किसी भी पुस्तकों में भी बदलाव कर सकते है. इसके अलावा BooksFundr और  Pblishing.com भी आपकी पुस्तक प्रकाशित करने के लिये और पैसा कमाने के लिए दो option खुले हैं.

2. कंटेंट लेखन ( Content writing)

Content writing
Content writing

Online platform मे Work शुरू करने के लिये ये Content writing एक अच्छा कदम हो सकता है. आप के लेखों की गुणवत्ता के आधार पर भुगतान किया जाता है. इसमे आपको कुछ जानकारी और दिशा निर्देश दिये जायेंगे उस पर आपको काम करने के लिए कहा जाता है.

अपनी खासियत वाले लिखान जिसमे आपको महारत वो विकसित करें और पैसा कमाने  के लिए उस डोमेन में ताकत बनाएं लोगो मे उसका Trust बिल्ड कराये.

3. अपनी website शुरू करे

अपनी website शुरू करे
अपनी website शुरू करे

आपकी अपनी website को शुरू करने के लिए ऑनलाइन बहोत चीजे उपलब्ध है. इसमें डोमेन, होस्टिंग, टेम्प्लेट, लेआउट और आपकी वेबसाइट के लिए समग्र डिज़ाइन चुनना शामिल है. साथ ही साथ आप Google के Blogger का इस्तेमाल कर सकते है, जो एक बिल्कुल Free platform है. ईसमे आपको domain और web hosting पे पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. यदि आप नये Blogger है तो में आपको Google Blogger इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा.

Free blog बनाने की step by step गाइड आप यहाँ check कर सकते है.

जब आपके website पे visitors अच्छे खासे आने लगे तब आप, Google Adsense के लिए  अप्लाय  करें. जिस से जो advertised आपकी website पे दिखने लगेगी और जब आपके visitors द्वारा क्लिक या देखा  जाता है, तो आप को उसके पैसे मिलते हैं। आपकी वेबसाइट पर जितना अधिक ट्रैफ़िक आएगा, उतनी ही अधिक आपकी कमाई  होगी.

4. भाषा का Translating करना

अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा को जानने से आपको अच्छे खासे पैसे कमाने में मदद मिल सकती है. कई वेबसाइटें हैं जो translating प्रोजेक्ट की पेशकश करती हैं जिन्हें एक भाषा से दूसरी भाषा में दस्तावेज़ का translating करने की आवश्यकता होती है. इसमें स्पैनिश, फ्रेंच, अरब, जर्मन या कोई अन्य भाषा शामिल हो सकती है.

बहुतों के लिए, यह कार्य को समय लेने वाला बना सकता है और इसलिए वे दुनिया भर में कहीं से भी ऑनलाइन उपलब्ध अनुवादकों को काम पर रखते हैं.

5. अपने product को online बेचना

अपने product को online बेचना
अपने product को online बेचना

यदि आप अपने Product को online बेचना चाहते हैं, तो आप अपनी खुद की website बनाकर कर सकते हैं. मगर बाजार में पहले से ही खानपान और अन्य चीजो के लिए बहुत सारी प्रतिस्पर्धा है. मगर कई मौजूदा वेबसाइटें हैं जो आपके उत्पादों को बेच सकती है.

आप बेचने के लिए Amazon या Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं.

Bonus –  अगर आप घर बैठे Job करना चाहते है (Freelancing) तो आप के लिये कुछ websites है  जैसे के  fiverr.com, upwork.com, freelancer.com और worknhire.com जहा पे आप अपने खासियत अनुसार काम देख देख सकते है.

अंतिम शब्द

अगर हमारे इस पोस्ट से आपको कुछ नया सिखने को मिला और आप इसमे से कुछ Try भी करना चाहते है तो आपको हमारी तरफ से पुरा सहयोग रहेगा इस पोस्ट Related आप के कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे जरूर Comment कर के पुछे पोस्ट को अपने दोस्तो से जरूर शेअर करे.

4 COMMENTS

  1. मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे है तो एक बार हमारी वैबसाइट को जरूर visit करे। इस वैबसाइट “ Delhi Capital India ” के माध्यम से हमने भी लोगो को दिल्ली की जानकारी देने की कोशिश की है। हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बैकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here